Greater Noida News: राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त मेरठ मंडल मेरठ एवं जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

0
101

Greater Noida: भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के प्रस्तावित कार्यक्रम को जनपद में निर्धारित मानकों के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, मंडलायुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे एवं जिला अधिकारी सुहास एल वाई की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ एक्सपो मार्ट के सभागार में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त मेरठ मंडल मेरठ एवं जिलाधिकारी ने एक्सपो मार्ट की सभागार में राष्ट्रपति के कार्यक्रम के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों का आह्वान किया कि समस्त अधिकारीगण अपने अपने स्तर के सभी कार्य समय रहते समाप्त कर लें। सभी संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर उनके पास निर्गत करने की कार्रवाई समय रहते सुनिश्चित कर ली जाए। कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था में लगे हुए अधिकारी अपनी सभी तैयारियां सुनिश्चित करेंगे। विद्युत सप्लाई, खानपान व्यवस्था, पार्किंग एवं अन्य व्यवस्था के संबंध में समस्त संबंधित अधिकारियों को बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि समय रहते सभी के द्वारा अपने अपने कार्य पूरा करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि जनपद में आयोजित होने वाला वीवीआइपी कार्यक्रम निर्धारित मानकों एवं सुरक्षा के साथ संपन्न किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी जहां-जहां पर नामित की गई है समस्त अधिकारीगण निर्धारित समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे। बैठक में मुख्य सचिव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति की सुरक्षा के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गये। बैठक के उपरांत पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, मंडलायुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे एवं जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल वाई के द्वारा कार्यक्रम स्थल एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में गहन स्थल निरीक्षण किया गया। स्थल निरीक्षण करने के उपरांत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी एल ए बलराम सिंह, तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।