ग्रेटर नोएडा। पिछले शनिवार निवासियों ने बिल्डर के ऑफिस जाकर गुलशन बेलिना निवासी ने धरना प्रदर्शन किया उसके बाद विधायक तेजपाल नागर जी ने संपर्क किया और रुकी हुई रजिस्ट्री के लिए निवासियों की मीटिंग अरेंज की आज निवासी ओएसडी सौम्या श्रीवास्तव आईएएस से विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव के साथ जाकर मुलाकात करी और बिल्डर प्रतिनिधि को भी बुलाया अविनाश सिंह ने बताया कि हमने अपनी बात सौम्या श्रीवास्तव जी के सामने रखी 2 साल से रुकी हुई रजिस्ट्री और प्रोजेक्ट सीसी के लिए ज्ञापन दिया निवासी काफी लंबे समय से वेट कर रहे हैं बिल्डर हमें डेट पर डेट दिया जा रहा है इस पर सौम्या जी ने आज सब लीजडीड आज बिल्डर को इशू कर दिया 5 करोड़ रुपये जल्द से जल्द जमा कराने क डिमांड किया और ताकि 742 फ्लैट की रजिस्ट्री जल्द से हो सके और विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव जी ने सौम्या जी से यह आग्रह किया की प्रोजेक्ट की सीसी जल्द से कराने के लिए बिल्डर को 31 मार्च 2023 का डेडलाइन देने के लिए कहा। तेजपाल नागर ने नवरात्रि में वादा किया था कि जल्द से जल्द गुलशन बेलिना निवासियों की रजिस्ट्री कराने का इस उपलक्ष में मौजूद रहे अविनाश सिंह, योगेश राठी, वेद प्रकाश, विवेक आनंद, शिवेश त्रिपाठी, आयुष सिन्हा, राहुल मिश्रा, अनिल सिंह एकांश जैन ,कमल, करण समेत अन्य निवासी मौजूद रहे।
- Home
- राष्ट्रीय
- राज्य
- नोएडा/एन सी आर
- 2 साल से रुकी रजिस्ट्री शुरू कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी से मिले गुलशन बेलिना निवासी

2 साल से रुकी रजिस्ट्री शुरू कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी से मिले गुलशन बेलिना निवासी
You May Also Like
Posted in
क्राइम
दो बदमाश गिरफ्तार, बाइक चोरी कर बेचते थे, 15 गाडिय़ां बरामद
Posted by
Amit
Posted in
करियर
पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, वीडियो वायरल
Posted by
Ranjeet Pandey