हाई स्पीड बाइक चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

0
151

नोएडा। बीएमडब्ल्यू, केटीएम सहित अन्य हाई स्पीड बाइकों पर हाथ साफ करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 8 हाई स्पीड बाइक, मास्टर की व चोरी करने के औजार बरामद हुए हैं।
एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि करीब 3 दिन पहले सेक्टर 20 ई ब्लॉक से चोरों ने एक हाई स्पीड बाइक को चोरी कर लिया था। इस संबंध में पीडि़त ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच पड़ताल में लगी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वाहन चोर गिरोह के सदस्य सेक्टर 25 मंगल बाजार के पास आने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने अनुराग पुत्र सोनू कुमार शर्मा व विकास पुत्र विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर चोरी की आठ हाई स्पीड बाइक बरामद हुई हैं। इन बाइकों में चार लाख रुपये कीमत की बीएमडब्ल्यू, तीन लाख रुपये कीमत की केटीएम बाइक सहित अन्य बाइक शामिल हैं। एडीसीपी ने बताया कि वाहन चोरों का एक साथी राहुल उर्फ मोनू फरार है। राहुल पूर्व में थाना बिसरख, दादरी एवं हरियाणा के थाना होडल से वाहन चोरी के अपराध में 5 साल जेल में रहकर आया है। पकड़े गए वाहन चोरों ने बताया कि वह अधिकतर हाई स्पीड बाइकों पर ही हाथ साफ करते थे। बाजार में इन बाइकों की अच्छी कीमत मिल जाती थी इसलिए वह महंगी हाई स्पीड बाइकों को चोरी करते थे।