देश की एकता और अखंडता को सुदृढ़ बनाती है भारतीय संस्कृति: नवाब सिंह नागर

0
108

NOIDA NEWS: गुरुवार को नोएडा सेक्टर-62 स्थित श्रीराम मित्र मंडल द्वारा आयोजित भव्य रामलीला मंचन का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह नागर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में शारदीय नवरात्र के अवसर पर इस प्रकार के आयोजन व धार्मिक अनुष्ठान से समाज और देश की एकता, अखंडता को सुदृढ़ बनाने तथा अराजकता,अस्थिरता और नकारात्मक वातावरण को समाप्त करने में सहायक होते हैं। हमारी नई पीढ़ी को हमारे इतिहास से सीखने का अवसर मिलता है। श्री नागर ने कहा कि इतिहास से हमें सीखने का अवसर मिलता है जो इतिहास से सीखते हैं वही इतिहास बनाते हैं और जो इतिहास से नहीं सीख पाते उनका वजूद मिट जाता है। इस भव्य आयोजन के लिए श्रीराम मित्र मंडल के सभी कार्यकर्ताओं और नोएडा वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।