इंटरनेशनल ट्रेड फेयर और मोटो जीपी रेस हमारे लिए स्वर्णिम पल: विकास जैन

0
109

NOIDA NEWS: गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी ट्रैफ़िक अनिल यादव के सानिध्य में शुक्रवार को व्यापार बंधु मीटिंग का आयोजन सेक्टर 14 ए में आयोजित किया गया। जिसमें अनिल यादव ने कहा कि इंटरनेशनल ट्रेड फेयर और मोटो जीपी रेस नोएडा को विश्व पटल पर स्थापित कर देगी, इसके लिए हमें नोएडा के व्यापारियों और व्यापार मंडल की सहायता की पुरज़ोर आवश्यकता है। आज की मीटिंग में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के सभी बाज़ारों के अध्यक्ष के साथ साथ प्रदेश की कार्यकारिणी भी इस मीटिंग में सम्मलित हुई। प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल पुलिस प्रशासन के साथ इस माह उत्सव में सम्मिलित होकर कार्य करेगी। जिस भी प्रकार की सहायता व्यापार मंडल पुलिस विभाग को कर सकेगा वो साथ में मिलकर करेंगे l इस सीसीटीवी व अन्य उपकरणों की सहायता के लिए व्यापार मंडल ने अपना हाथ आगे बढ़ाया l ट्रैफ़िक इंचार्ज आशुतोष ने कहा कि ये हमारे लिए गौरव का क्षण है और चुनौतीपूर्ण क्षण है इसको हमें बहुत सुंदर तरीक़े से संपन्न करवाना है l ट्रैफ़िक एसीपी सिटी सोराबजी ने कहा कि यहाँ लाखों की तादाद में गाड़ियां होंगी जिससे जाम लगता है स्वाभाविक है परंतु अतिरिक्त पुलिस बल के साथ हम व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएंगे जिसमें व्यापारियों का साथ हमें हर क़दम पर चाहिएगा l प्रदेश उपाध्यक्ष स्वरूप सिंघल ने कहा कि इंटरनेशनल ट्रेड फेयर से नोएडा में व्यवसाय में वृद्धि होगी और आमदनी का साधन बढ़ेंगे यह व्यापारियों के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है l ग्रेटर नोएडा से अध्यक्ष सचिन गोयल ने कहा कि इस गौरव का क्षण को हम हमेशा हमेशा के लिए यादगार बना देंगे क्योंकि ऐसे पल ज़िंदगी में कभी कभी देखने को मिलते हैं l आज की मीटिंग में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष स्वरूप सिंघल, प्रदेश महामंत्री निखिल अग्रवाल, प्रवीन गर्ग, प्रदेश सचिव मनीष शर्मा, नितेश जैन, संगठन मंत्री सुनील चौधरी ने ग्रेटर नोएडा से अध्यक्ष सचिन गोयल, कोषाध्यक्ष किसान राजपूत, ने उपाध्यक्ष नरेश गोयल कसाना, श्रेया शर्मा आदि उपस्थित हुए।