NOIDA NEWS: जय जीवन न्यास द्वारा गुरुवार को सेक्टर 45 स्थित छलेरा गांव में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसमे सुपर स्पेशिलिटी विशेषज्ञों ने परामर्श देने के साथ ही जीवनशैली से जुडी बीमारियाँ जैसे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हार्ट डिजीज से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया। स्वास्थय शिविर में जनरल फिजिशियन, हृदय एवं हडडी रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, दन्त और नेत्र रोग विशेषज्ञ ने पीडित मरीजों की नि:शुल्क जांच एवं परामर्श दिए और दवाइयों का नि:शुल्क वितरण भी किया। जय जीवन न्यास, जेपी ग्रुप की एक ट्रस्ट संस्थान है, जिसका उद्देश्य हमेशा लोगों को स्वास्थ्य को प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य सम्बंधित सेवाओं को गांव और शहरों तक मुहैया करना रहा है।