आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी को किसान एकता संघ ने खदेड़ा

0
260

NOIDA NEWS: बृहस्पतिवार को नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए गिझोड गांव के ग्रामीण एवं किसानों का शोषण करने के उद्देश्य से गांव में अवैध तरीके से पुलिस के बल पर सर्वे के नाम पर घरों में घुसना तथा दुर्व्यवहार करना आदि के संदर्भ में आज 28 मार्च 2024 को किसान एकता संघ के बैनर तले ग्रामीणों ने गिझोड गांव पंचायत कर निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने के लिए कलेक्ट्रेट पर अनुज नेहरा डिप्टी कलेक्टर गौतम बुध नगर को ज्ञापन सौंपा तथा नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी सहित अन्य अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की तथा उचित कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय भी लिया। आज भी नोएडा प्राधिकरण की टीम गिझोड गांव में घुसी लेकीन किसान एकता संघ एवं ग्रामीणों की पंचायत की खबर लगते ही वहां से भागते नजर आए। इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह, रमेश कसाना, पंडित प्रमोद शर्मा, राजेंद्र चौहान सतीश कनारसी, पप्पे नागर, विक्रम नागर अमित अवाना, अर्जुन प्रजापति, कमल यादव, सचिन अंबावता, संग्राम चौहान राहुल चौहान, चित्र सिंह,पवन प्रजापति, चमन सिंह टीकम सिंह राहुल चौहान, नैन सिंह चौहान, अजीत चौहान, चरण सिंह चौहान, संजय प्रधान, रामपत यादव, श्यामलाल शर्मा, मुकेश अजीत, तेज चिल्ली शर्मा, मदन चौहान चैन सिंह चौहान सहित आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।