Noida: धवलगिरि बी5 वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 34 के चुनाव में रविवार को केके जैन को निर्विरोध आरडब्ल्यूए का अध्यक्ष चुना गया। केके जैन वर्तमान में आरडब्ल्यूए 34 फेडरेशन के अध्यक्ष और फोनरवा के महासचिव भी हैं। और आठवीं बार धवलगिरी बी 5 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष चुने गए हैं। 8 पदों पर मात्र 8 प्रत्याशियों के नाम आने से चुनाव अधिकारी ने चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी। चुनाव अधिकारी अमिता उपाध्याय ने बताया की अध्यक्ष पद के लिए केके जैन, उपाध्यक्ष पद पर गिरीश गोविल, महासचिव पद के लिए केके भाटिया, सचिव पदों के लिए रजनी कटारिया एवं संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष के लिए आर सी शर्मा, उप सचिव के लिए रजनी शर्मा एवं मदन पाल शर्मा को निर्विरोध पदाधिकारी घोषित किया। केके जैन ने निवासियों को धन्यवाद दिया और कहा कि सोसाइटी में विकास के कार्य को और आगे बढ़ाया जाएगा व सोसाइटी की सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा तथा सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सेक्टर 34 धवलगिरी अपार्टमेंट्स के आरडब्ल्यूए चुनाव निर्विरोध जीतने पर केके जैन और उनके पैनल के सभी सदस्यों को बधाईयां दी। इस अवसर पर फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष पवन यादव, आरडब्लूए 34 के महासचिव धर्मेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश राय, जीपी भारती, ललित कुमार, मोहन सिंह, सीके अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, आरके भोला, केएस चौहान, एस मिश्रा, श्रीमती सुधा गोविल, रेनु भाटिया, सुशीला शर्मा, अर्चना, नंदिनी, प्रवीन चौहान, रवि भूषण बेहल, ललित गुप्ता, महेंद कुमार, जोगिंदर चौहान पवन कटारिया, ऐन के शुक्ला ,सी वी सिंह वी जयरामन,आर के शर्मा, सुभाष रावत, शिवराज सिंह, ऋषभ,करुणेश त्रिपाठी व बडी संख्या में निवाशी उपस्थित थे। सभी ने श्री जैन के निर्विरोध चुनाव पर उन्हें शुभकामनाएं दी।
- Home
- राष्ट्रीय
- राज्य
- नोएडा/एन सी आर
- Noida News: केके जैन धवलगिरि बी5 आरडब्लूए सेक्टर 34 के अध्यक्ष बने

Noida News: केके जैन धवलगिरि बी5 आरडब्लूए सेक्टर 34 के अध्यक्ष बने
You May Also Like
Posted in
क्राइम
दो बदमाश गिरफ्तार, बाइक चोरी कर बेचते थे, 15 गाडिय़ां बरामद
Posted by
Amit
Posted in
करियर
पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, वीडियो वायरल
Posted by
Ranjeet Pandey