Noida News: जीवन में कभी भी ना गवाएं रक्तदान का अवसर: पंडित रवि शर्मा

0
193

Noida: रविवार को नोएडा स्टेडियम में रक्तदान शिविर के अवसर पर वहां पहुंचे ब्राह्मण रक्षा दल के अध्यक्ष पंडित रवि शर्मा व उनकी पूरी टीम ने रक्तदान में बढ़-चढ़कर सहयोग किया। ब्राह्मण रक्षा दल ने तन मन और धन से इस रक्तदान में अपना योगदान दिया। गौरतलब है कि हर वर्ष ब्राह्मण रक्षा दल पूरे सामर्थ्य के साथ इस रक्तदान में अपना सहयोग करता है। रविवार को लगे रक्तदान शिविर में ब्राह्मण रक्षा दल के 15 सदस्यों ने रक्तदान किया। ब्राह्मण रक्षा दल के मुख्य संरक्षक पंडित रवि शर्मा ने लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया और कहा कि जब भी किसी को कहीं भी रक्तदान करने का अवसर मिले तो व्यक्ति को इससे चूकना नहीं चाहिए क्योंकि हम रक्तदान करके किसी की जान बचाने का महान कार्य करने का अवसर पाते हैं। वही रक्तदान से हमारे शरीर का रक्त सही रहता है जिससे हम बीमारियों से बचे रहते हैं। इस अवसर पर ब्राह्मण रक्षा दल से अध्यक्ष रवि शर्मा, उपाध्यक्ष प्रतुल पांडेय, महासचिव मदन शर्मा, कोषाध्यक्ष डीएस कटोच, सचिव राकेश शर्मा और संजय शर्मा समेत ब्राह्मण रक्षा दल की पूरी टीम मौजूद रही।