आरडब्लूए और जन स्वास्थ्य विभाग के बीच हुई बैठक

0
52

Noida: सामुदायिक केंद्र सेक्टर-34 में प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग परियोजना अभियंता विजय कुमार रावल एवं फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर 34 के बीच सेक्टर की सफाई व्यवस्था के संबंध में बैठक संपन्न हुई। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन ने बताया कि सेक्टर 34 सेक्टर की सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने एवं मानसून से पूर्व एक विशेष अभियान के अंतर्गत समस्त नालियों की सफाई किए जाने की बात कही। महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने मेट्रो स्टेशन सेक्टर-34 एवं ग्राम मोरना से आने वाली रोड पर लगातार कूड़े के ढेर होने एवं साप्ताहिक शुक्र बाजार की सफाई अगले दिन सुबह 7 बजे से पूर्व किए जाने संबंधी आदि बिंदुओं से परियोजना अभियंता को अवगत कराया। परियोजना अभियंता विजय कुमार रावल द्वारा अगले एक माह में विशेष अभियान के अंतर्गत समस्त नालियों की सफाई करने के साथ ही साथ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु स्वास्थ्य निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
इस दौरान अध्यक्ष के के जैन महासचिव धर्मेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे के याचु, डॉ डी महापात्रा, सुरेंद्र महाजन, संजय नागी, एम सी भारद्वाज, सविता केदार,अनुभा उपाध्याय आर सी शर्मा ज्योत्सनामयी आचार्य, रमन विश्वनाथन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।