Noida News: प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश को नोवरा सम्मान

0
315

Noida: नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल नॉएडा प्राधिकरण के ओएसडी श्री इंदु प्रकाश से मिला जहाँ उन्होंने नॉएडा के ग्रामीण क्षेत्रों में संस्था द्वारा उठाये गए मुद्दों को पूरा करवाने हेतु नोवरा सम्मान प्रदान किया गया। इस दौरान नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों और उनके नज़दीक पडऩे वाले सेक्टरों में संस्था द्वारा कई बार ओपन जिम और पार्कों को बनाने या पुनर्निर्माण की मांग करती रही है , ऐसे में हॉर्टिकल्चर की कमान जब तक श्री इंदु प्रकाश के पास रही कई गाँवों में पार्कों का जीर्णोद्धार हुआ, कई जगह ओपन ग्रामीण इलाकों में ओपन जिम भी इन्होने ही संस्था की मांग पर बनवाये , ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर लगातार अपनी उपस्तिथि दजऱ् करवाने वाले इंदु प्रकाश जी के पास समस्याओं को पहुँचाना बेहद सुगम है, स्वच्छ नॉएडा और सार्वजानिक शौचालयों के बढ़ते जाल में भी इनका बेहद ज़रूरी योगदान रहा।
श्री इंदु प्रकाश ने संस्था का धन्यवाद किया और कहा की वह जिस भी जि़म्मेदारी में रहेंगे नोएडा के विकास का पूरा प्रयास करते रहेंगे। इस दौरान उपाध्यक्ष अजय चौहान, अंकित अग्गरवाल एवं विकास अवाना (अट्टा ) उपस्थित रहे।