Noida News: एनसीआर में ताबड़तोड़ लूट करने वाले बदमाश के पैर में लगी गोली

0
107

Noida: थाना सेक्टर 39 (Thana Sector 39) पुलिस की सोमवार की देर शाम एक लुटेरे से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में पुलिस ने भर्ती करवाया है। यह आरोपी रेसिंग बाइक से लूटपाट की घटना को अंजाम देता था। एनसीआर के अलग-अलग थानों में आरोपित के खिलाफ 65 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी पुलिस ने बताया कि शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए सेक्टर-100 में टीम ने घेराबंदी की हुई थी। देर शाम पुलिस ने बदमाश को आता देख उसे रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाश ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके पास से पुलिस ने मोबाइल फोन, तमंचा 315 बोर, 4 जिन्दा कारतूस, मोटर साइकिल केटीएम बरामद किए है।आरोपित की पहचान नौशाद के रूप में हुई है। यह मूल रूप से गाजियाबाद का रहने वाला है। यह एनसीआर में शातिर किस्म का लुटेरा है। राह चलते लोगों से फोन स्केचिंग करके रेसिंग बाइक से फरार हो जाता था। बदमाश केटीएम के नाम से मशहूर है। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से नौशाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 65 से अधिक मुकदमें दिल्ली एनसीआर में दर्ज हैं।