Noida news: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

0
195

Noida: थाना सेक्टर 58 पुलिस में शुक्रवार रात मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा है।
नोएडा जोन एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने शुक्रवार रात सेक्टर 62 छोटा डी पार्क के पास मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश की पहचान सोनू उर्फ साजिद निवासी दादरी ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है। पकड़ा गया बदमाश लगभग डेढ़ दर्ज लूट व चोरी के मामलों में वांछित चल रहा था। आरोपी थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में भी लूट की घटना को अंजाम दे चुका था। आरोपी के कब्जे बाइक, तमंचा व लूट का मोबाइल बरामद किया गया है।