Noida News: वाईएसएस फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ

0
147

Noida: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोएडा सेक्टर 39 में वाईएसएस फाउंडेशन एवं लोक कल्याण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (नेट्स) एवं इंटरशिप रोजगार के बारे में सेमिनार किया गया। बच्चों का रजिस्ट्रेशन करा कर सरकार की विद्यार्थी के प्रति योजनाओं से अवगत कराया गया। मौके पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार गुप्ता जी ने बच्चों को इंटरशिप के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसमें महाविद्यालय की प्रोफ़ेसर और कैरियर काउंसलिंग की अध्यक्ष सालनी सोनी, अनीता मिश्रा एवं अन्य अध्यापक आदि का सहयोग रहा।
वाईएसएस फाउंडेशन की तरफ से संस्थापक सचिन गुप्ता एवं सदस्य रामवीर प्रजापति, पंकज मिश्रा, अनिल चौधरी, आकाश प्रजापति, आयशा, दुर्गा प्रसाद दुबे, पूजा चौधरी, राजन शर्मा, गोपाल गुप्ता आदि कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों के फार्म भरा कर उनको प्रशिक्षित किया। प्रधानाचार्य राजीव कुमार गुप्ता जी ने वाईएसएस फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं को महाविद्यालय में इंटरशिप कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने पर उनको सधन्यवाद दिया और महाविद्यालय के बारे में इसी प्रकार योजनाओं को भविष्य में सहयोग देने का आश्वासन दिया जिसके कारण वश विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ साथ निजी क्षेत्र में भी जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने उज्जवल भविष्य को प्राप्त कर सकें।