Noida News: रामलीला की भव्य मंचन की तैयारी जोरों पर

0
201

Noida: श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रामलीला की भव्य मंचन की तैयारी जोरों पर चल रही है।कमेटी के वाइस चेयरमैन राजेंद्र जैन ने बताया कि रामलीला ग्राउंड में रामलीला मंचन के लिए स्टेज बनाने का कार्य 2 दिन में पूरा कर लिया जाएगा और रामलीला देखने आने वालो के लिए बैठने की व्यवस्था तीन श्रेणी में बनाई गई है। राम द्वार, लक्ष्मण द्वार, हनुमान द्वार, बनाए गए हैं। तीनों श्रेणी में बैठने के लिए कुर्सी और सोफे की व्यवस्था पूर्ण रूप से रहेगी। संस्था के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाएगी सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए सीसीटीवी कैमरे, महिला और पुरुष सिक्योरिटी गार्ड, सिविल ड्रेस खुफिया गार्ड, कमेटी के वालंटियर, जरूरत के हिसाब से व्यवस्था की जाएगी और वाहन पार्किंग की निशुल्क व्यवस्था रहेगी और रामलीला ग्राउंड का निरीक्षण करते हुए श्री राम लखन धार्मिक लीला के पदाधिकारी वाइस चेयरमैन राजेंद्र जैन, लीला संचालक कृष्णा स्वामी, अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, महासचिव विकास बंसल, रामवीर यादव, संजय गोयल, संदीप अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अनुज गुप्ता, आरडब्लूए सेक्टर 46 के अध्यक्ष एसएस राणा, दीपक बंसल, सुशील सिंघल आदि मौजूद थे।