Noida: रविवार को देश के दो अनमोल रत्न महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi) व लाल बहादुर शास्त्री(Lal Bahadur Shastri) की जयंती पर नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में नोएडा स्थित सेक्टर 85 के गोल चक्कर पर गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा की गांधी जी सत्य की मिसाल हैं। गांधी जी साहस की मिशाल हैं। महात्मा गांधी जी देश के लोगों की पीड़ा साझा करने वाले व पूरे भारत को एकजुट करने वाले भारत यात्री हैं। आज हम जुबां पर भारत जोड़ो का नारा व हाथ में एकजुटता की मशाल लिए दृढ़ संकल्प के साथ बापू द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चल रहे हैं।
लाल बहादुर शास्त्री ,कर्म के सिपाही, कर्मठता की मिसाल, आत्मनिर्भरता के प्रतीक पुरुष, कृषि और वैज्ञानिक विकास के सशक्त पैरोकार, ‘जय जवान जय किसान का नारा देकर देश की रगों में जोश भरने वाले मजबूत नेतृत्व का पर्याय पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी, महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,पीसीसी सदस्य सोनू प्रधान,पीसीसी सदस्य फिरे सिंह नागर,कोषअध्यक्ष रामकुमार शर्मा,महासचिव एसकेएस राणा,महासचिव राजकुमार प्रथम,महासचिव जितेन्द्र चौधरी,सचिव रूबी चौहान,सचिव कैप्टन हरलीन बाज़वा,एस के पलटा,मज़हर हूसेन,जितेन्द्र चौहान धर्मेन्द्र गुर्जर, रिंकु, मुनेश कुमार जोशी, काजी हम्माद मूवीन, मंजऱ अब्बास, शोभना सेमुअल, विनोद साथी, महेंद्र बाल्मीकि संजय सक्सेना सजय नागर,सर्फराज सैफी, मोहम्मद मोमीन सत्यवीर सिंह यादव, दीपांशु शर्मा सर्वेश कुमार पाल सुभाष शर्मा दीपक शर्मा विंटू पाल, आसिम काजी कसीम खान, पवन गिरी सलीम शेरवानी युनूस अंसारी निहाल खान विपिन चौहान सुधीश शर्मा, हर्षित शर्मा, अर्चित चौधरी, अमन शर्मा सौरभ चौधरी, मुस्तफा खान, सनी कश्यप, तासीन अली, फैजान अली, मोहम्मद उस्मान मोहम्मद उमर शफी कुरैशी कल्लू कुरेशी मोहम्मद आसिफ आदि मौजूद रहे।