Noida news: प्राधिकरण की सीलिंग कार्रवाई का होगा कड़ा विरोध, व्यापारी हुए एकजुट

0
111

Noida: नोएडा प्रधिकरण की सेक्टर 9 में हो रही सीलिंग की कार्यवाही से परेशान उद्यमियों ने शुक्रवार को एसोसिएशन ऑफ कॉमन फैसिलिटी एरियाज फ़ॉर इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रविश दीक्षित की अध्यक्षता में सेक्टर 9 जी ब्लॉक पार्क में एक आम सभा का आयोजन किया। आम सभा मे लगभग 1000 उद्यमियों ने हिस्सा लिया। महासचिव सतनारायण गोयल ने कहा प्राधिकरण द्वारा पिछले कई महीनों से सेक्टर 9 के उद्यमियों को लगातार सीलिंग के नाम पर नये-नये कानून बना कर प्रताडि़त किया जा रहा है जिसकी वजह से भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय विधायक और सांसद से वार्ता करने के बाद भी प्राधिकरण अपनी मनमानी कर रहा है। उद्यमियों ने स्थानीय विधायक पंकज सिंह और सांसद महेश शर्मा का अब तक कि कार्यवाही में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। एनईए की मीटिंग में साफ साफ कहा गया था कि जिन उद्यमियों के प्लाट का आकार 1000 मीटर से कम है वह अपने प्रतिष्ठान के बाहर कार पार्किंग कर सकता है परंतु आज सेक्टर 9 में उद्यमियों द्वारा जो कार पार्क की गई है प्राधिकरण के अधिकारी उनको हटाने के लिए दबाव डाल रहा है। अध्यक्ष रविश कुमार ने कहा कि अगर प्रधिकरण इसी प्रकार अपनी दमनकारी नीति अपनाता रहा तो सेक्टर 9 के उद्यमी अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान करंगे। प्राधिकरण को इसका निश्चित समाधान निकालना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लगातार सीलिंग का डर दिखाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है। त्योहारों का समय है हिंदुओ का सबसे बड़ा पर्व दीवाली आने वाली है ऐसे में उद्यमियों के आर्थिक नुकसान के साथ- साथ प्रदेश सरकार के राजस्व की भी हानी हो रही है यहाँ के व्यापारी सबसे ज्यादा राजस्व सरकारी खजाने मे जमा कराते हैं। इस अवसर पर सुनील अग्रवाल, जयप्रकाश गर्ग, मो0 शकील, फिरे सिंह नागर, प्रभास जैन, संजय शर्मा, मुन्ना गर्ग, प्रेम बंसल विष्णु गोयल, रविन्द्र शर्मा, वरुण खंडूजा, अमित कथूरिया, भूपेंद्र मित्तल, मुकेश गुप्ता, राकेश अग्रवाल, गौरव गोयल, बृजमोहन रजपूत , बहादुर खान, सुरेंद्र गोयल, सहित अन्य उद्यमी मौजूद रहे।