Noida News: एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

0
107

Noida: थाना फेस 2 पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की छह बाइक बरामद की गई है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों से बरामद बाइकें दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद व नोएडा से चोरी की गई थी। आरोपी देहात क्षेत्रों में चोरी की बाइकों को बेचते थे।
सेन्ट्रल नोएडा एडीसीपी साद मियां खां ने बताया कि थाना फेस 2 पुलिस ने सोमवार रात टीसीएस कट के पास से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अक्षय धामा और मोहम्मद मसूद उर्फ राजा के रूप में हुई है। दोनों आरोपी ट्रोनिका सिटी जिला गाजियाबाद के रहने वाले हैं। एडीसीपी ने बताया कि इनके पास से चोरी की छह बाइक बरामद की गई है। आरोपियों से बरामद बाइकें दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद व नोएडा से चोरी की गई थी। आरोपी देहात क्षेत्रों में चोरी की बाइकों को बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।