Noida: फेलिक्स हॉस्पिटल(Felix Hospital) के चेयरमैन डॉ. डी. के गुप्ता को मंगलवार को नोएडा में आयोजित एक कार्यक्रम में कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए जी न्यूज की ओर से सम्मानित किया गया। डॉ. डीके गुप्ता को यह सम्मान एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के द्वारा जी सलाम न्यूज की ओर से आयोजित फरिश्ते हेल्थ कॉन्क्लेव कार्यक्रम के तहत प्रदान किया गया है। कोरोना काल में फेलिक्स हॉस्पिटल(Felix Hospital) ने हेल्थ केयर की महत्वता को समझा। डॉ. डी.के. गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल के दौरान फ्रंट लाइन वर्कर्स ने बिना जान की परवाह किए हुए देश को इस महामारी से निजात दिलाई। अस्पताल ने जनता तक हर संभव मदद पहुंचाई। कोरोना से लडऩे के सभी मापदंडों समझाते हुए टेस्टिंग से लेकर, कांट्रैक्ट ट्रेसिंग, मेडिकल किट घर पहुंचना, होम आइसोलेशन, टेली कंसल्टेशन और मरीजों के घर तक ऑक्सीजन पहुंचाने और 24×7 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर एवं 24×7 ड्राइव थ्रू की शुरुआत कर देश को इस महामारी से बचाने में प्रयास किए। नोएडा में देश का पहला 24×7 ड्राइव-थ्रू कोविड टीकाकरण केंद्र। दो लाख से अधिक टीकाकरण हुए। पुलिस, सेना और फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं को मुफ्त कोविड टीकाकरण प्रदान किया। कोविड रोगियों को फ्री ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और घरेलू देखभाल प्रदान कर कोविड मरीजों को फ्री एम्बुलेंस सेवा प्रदान की। घर-घर फ्री नर्सिंग एवं मेडिकल सुविधा पहुंचाई। फ्री टेली कंसल्टेशन फ्रंट लाइन वर्कर को मुफ्त पीपीई किट और कोरोना किट वितरण। स्कूलों, गांवों, सोसायटी और कॉरपोरेट संगठनों में 200 प्लस से अधिक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, स्वास्थ्य वार्ता और अन्य कल्याण गतिविधियों का आयोजन किया। फेलिक्स अस्पताल(Felix Hospital) की ओर से लोगों को लगातार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना ही लक्ष्य है। इसके लिए अस्पताल को पूर्व में भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है। कार्यक्रम में डी.के गुप्ता के अलावा दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख डॉक्टरों को कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।