Noida News:महानगर कांग्रेस ने मृतकों को 50-50 लाख रुपये देने की मांग

0
224

Noida: नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में नोएडा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नोएडा सेक्टर 21 स्थित जलवायु विहार की दिवार गिर जाने से हुई 4 मज़दूरों की दर्दनाक मौत व 9 मज़दूरों के गम्भीर रूप से चोटिल होने की घटना के विरोध में दिया। इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा कि सम्बंधित नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी व ठेकेदार पर हत्या का मुक़दमा दर्ज होना चाहिए व प्रत्येक मृतक मज़दूर को 50 लाख रुपये मुआवज़ा व घायल मज़दूरों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व सभी घायल मज़दूरों का फ्ऱी में इलाज मिले। ठेकेदार व प्राधिकरण के अधिकारियों के लापरवाह तरीक़ों के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है ठेकेदार ने काम करवाते वक़्त सुरक्षा के नियमो का सही से पालन नही किया ओर मज़दूरों के बार बार बताने के बाद भी की दिवार कभी भी गिरसकती है उस तरफ़ कोई ध्यान नही दिया ओर जबरन मज़दूरों को काम करने के लिए दबाव बनाते हुए काम चालू रखा जिसके परिणाम सरूप दिवार गिर गई ओर ये इतना बड़ा हादसा होगाया।अगर न्याय संगत कार्यवाही नही की गई तो कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने के लिए विवस हो जाएगी।इस सन्दर्भ में पुलिस आयुक्त के नाम भी ज्ञापन डीसीपी को सेक्टर 20 थाने में सौंपा जिसके माध्यम से जल्द से जल्द करवाई करके पीडि़त परिवारों को न्याय दिलवाने का काम करे इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पुरशोत्तम नागर, पूर्व अध्यक्ष साहबुद्दिन उपाध्यक्ष रिज़वान चौधरी, एसकेएस राणा, उषा देवी, रूबी चौहान, जितेन्द्र चौधरी, अशरफ़ खां, पीएस रावत, नरेश कुमार झा, धर्मेन्द्र गुर्जर आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मोजूद रहे।