जनपद को नशे के अवैध कारोबार से पूर्णत: मुक्त करें अधिकारी: डीएम

0
98

Greater Noida: जनपद में नशे के अवैध कारोबार पर पूर्णत: अंकुश लगाने एवं युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में नार्को क्वार्डिनेशन मैनेंजमेन्ट के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।बैठक में पुलिस उपायुक्त, सेन्ट्रल नोएडा, मुख्य चिकित्साधिकारी, डी.एफ.ओ/वन, समस्त उप जिलाधिकारी ,पुलिस उप अधीक्षक ए.एन.टी.एफ एवं शिक्षा/समाज कल्याण/जी0एस0टी0/औषधि/एन0सी0बी0/आई0बी0/डी0आर0आई0/कृषि/तम्बाकू नियंत्रण तथा आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में मैनेंजमेन्ट की मंशा के अनुरूप समस्त विभागों कार्यवाही के बारे में चर्चा की गई साथ ही सभी विभागों में आपसी समन्वय/सूचना के आदान-प्रदान एवं प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। डीएम ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन सामान्य एवं छात्रों को नशे के विरूद्ध जागरूक करते हुए नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराये जाने के लिए समस्त विभागों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि अधिक से अधिक युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक बनाते हुए नशे के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि पिछली बार हुई बैठक के बाद क्या कार्यवाही हुई और उसके आधार पर सूचना तंत्र को और विकसित कर निरंतर प्रवर्तन कार्यवाही एक अभियान चलाकर की जाए और जनपद को नशे के अवैध कारोबार से पूर्णत: मुक्त किया जाये।