पुलिस ने कबाड़ी सहित तीन आरोपियों को दबोचा

0
120

Noida: थाना फेस 2 कंपनी से सामान चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को भी पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 7 किलो 600 ग्राम तांबे का तार, 11 किलो 600 ग्राम तांबा और घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी भी बरामद हुई है।
सेन्ट्रल नोएडा जोन एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि थाना फेस 2 पुलिस ने शनिवार रात एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन के पास से दो कृष्णा कश्यप निवासी कुलेसरा गांव ग्रेटर नोएडा और राजपाल निवासी नया गांव नोएडा के रूप में में हुई। आरोपियों से पूछताछ करने के बाद ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव से कबाड़ी इस्लामुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। कृष्णा और राजपाल ने बीती 3 जनवरी को होजरी काम्प्लेक्स की एक कंपनी से तांबा और तांबे का तार चोरी किया था। आरोपियों ने चोरी का सामान कबाड़ी इस्लामुद्दीन को बेच दिया था। एडीसीपी ने बताया कि चोरी किया सामान बरामद कर लिया गया है।