पुलिस ने दो वाहन चोरों को दबोचा

0
109

Noida: थाना फेस 1 पुलिस ने दो वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। आरोपियों ने वाहन चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।
एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने सेक्टर-7 वसुंधरा बॉर्डर से आकाश चौधरी चौधरी व प्रशांत को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह बाइक करीब 2 माह पहले अट्टा मार्केट से चोरी की थी।इस बाइक का मुकदमा थाना सेक्टर 20 में दर्ज है। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर वाहन चोर हैं और मौका पाकर वाहनों को चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपी चोरी के वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाते।