लालबाग का राजा दिल्ली गणपति महोत्सव का हुआ भूमि पूजन

0
31

DELHI: भगवान गणेश देव शुभकर्ता, विघ्नहर्ता लाल बाग का राजा दिल्ली ट्रस्ट (पंजी) द्वारा गणपति महोत्सव का भूमि पूजन किया गया जो 7 सितंबर से 16 सितंबर तक होने जा रहा है। संस्था के चेयरमैन राकेश बिंदल ने बताया कि लाल बाग का राजा ट्रस्ट (पंजी) दिल्ली द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव दिल्ली में होने वाला सबसे बड़ा गणेश महोत्सव है भूमि पूजन के अवसर पर लाल बाग का राजा ट्रस्ट के नव निर्वाचित प्रधान प्रदीप कुमार अग्रवाला सहपत्नी उपस्थित हुए व हवन वा पूजा मैं भाग लिया। राकेश जी ने आगे बताया कि यहां 1 लाख से 2 लाख तक श्रद्धालू दर्शन के लिए आ सकते है, यहाँ विभिन्न प्रदेश व प्रांतों के कई प्रकार के पकवान व प्रसिद्ध चाट पापड़ी के स्टॉल की व्यवस्था की जाएगी साथ ही आधुनिक व क्लासिकल झूलो का भी इंतज़ाम किया जाएगा ताकि बच्चे व बड़े आनंद ले सकें। इस बार 5 दिन बाबा बागेश्वर जी व 5 दिन अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के दिव्य प्रवचन व भजन भी सुनने को मिलेंगे। वाइस चेयरमैन सत्यभूषण जैन ने कहा इस बार कई केंद्रीय मंत्री जैसे मनोज तिवारी वा प्रवीन खंडेलवाल वा अन्य मंत्री के आने की संभावना है हमारी पूरी तैयारी है इस आयोजन को सफल बनाने की, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम किया जाएगा व जगह जगह पर डस्टबिन भी रखे जाएंगे ताकि लोग स्वच्छता का ध्यान रखें। राकेश बिंदल ने बताया कि इस बार स्टेज 200X600 फुट का लगाया जाएगा जिसमें 100X200 फीट का गुरु जी का स्टेज रहेगा। इस अवसर पर माननीय केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष त्यागी जी व कोषाध्यक्ष कुशल गुप्ता और सुभाष चंद गुप्ता उपस्थित रहे।