Dehradun/Noida: शहर के समाजसेवी आरटीआई कार्यकर्ता एवं नोवरा (नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन) के अध्यक्ष रंजन तोमर को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित हुए एक रंगारंग कार्यक्रम में गोल्डन गिल्ड अवार्ड ऑफ़ दी ईयर सम्मान से नवाज़ा गया। यहाँ मुख्य अतिथि बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता एवं बैड मैन के नाम से विख्यात गुलशन ग्रोवर एवं धर्मगुरु एच एस रावत ने यह सम्मान तोमर को प्रदान किया। यह कार्यक्रम हीलिंग ऊर्जा संस्थान एवं उसकी अध्यक्ष डॉ हरलीन द्वारा आयोजित किया गया था। इस दौरान रंजन तोमर को एक अवार्ड ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, गौरतलब है की तोमर द्वारा लगातार आरटीआई के माध्यम से जानवरों से लेकर ग्रामीणों की लड़ाई लड़ी जाती रही यही, जिसमें शेर , चीतों, हाथियों , गंगा डॉलफिन , काले हिरन , एक सींग के गैंडों, जैसे विलुप्तप्राय जानवरों एवं पक्षियों के शिकार के खिलाफ व्यापक मुहीम चलाई जाती रही है, जिसके कारण कई आमूलचूल परिवर्तन आये हैं , यहाँ तक की महाराष्ट्र सरकार से लेकर मध्य प्रदेश की सरकार को सदन में जवाब देना पड़ा, असम में स्पेशल राइनो प्रोटेक्शन फॉर्स का गठन हुआ। इसके अलावा नॉएडा के ग्रामीणों की पंचायत व्यवस्था समाप्त होने पर उनकी आवाज़ उठाने और लोकतंत्र की लड़ाई लडऩे हेतु नोवरा का गठन किया जिससे ग्रामीणों की आवाज़ उनकी समस्याएं उठाई जा सकें और उनका समाधान हो सके, जिसके बाद वह देश की अपने जैसी अकेली ग्रामीण रेजिडेंट एसोसिएशन बनी।
तोमर ने कहा की उनके प्रयास लगातार जारी रहेंगे, अभी तो शुरुआत है, बदलाव की लड़ाई और संघर्ष बहुत लम्बा और कठिनाओं भरा होता है लेकिन अंत में सच्चाई की जीत निश्चित होती है, उन्होंने संस्था द्वारा सम्मानित होने पर उनका आभार जताया।