रिटायर्ड आईएएस अधिकारी का प्लॉट फर्जीवाड़ा कर बेचा, तीन ठग गिरफ्तार

0
101

NOIDA NEWS: नोएडा प्राधिकरण में तैनात रहे एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी वाई जानकी रमैया के प्लाट को धोखाधड़ी कर बेचने वाले गिरोह के तीन ठगों को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में रिटायर्ड अधिकारी की बेटी ने बैंक, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और रजिस्टर ऑफिस के अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
नोएडा जोन एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण में काफी समय पूर्व तैनात रहे एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी वाई जानकी रमैया की कुछ समय पूर्व मौत हो गई थी। ठगों ने सेक्टर-40 स्थित उनके एक प्लाट को फर्जी दस्तावेज तैयार करके करोड़ों रुपए में बेच दिया। इस मामले में आईएएस अधिकारी की बेटी चौक कुमारी विजय ऐश्वरी निवासी आंध्र प्रदेश की शिकायत पर पुलिस ने संदीप गोयल, साकेत खन्ना, हरीश, विजय, नोएडा के रजिस्ट्रार, बैंक अधिकारी और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने जांच के दौरान शनिवार को इस मामले में सेक्टर 49 चौराहेे से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शोएब निवासी 252/10 शास्त्री नगर थाना नौचन्दी जिला मेरठ, संदीप गोयल निवासी बी-113 विवेक बिहार सेक्टर 82 थाना फेस-2 नोएडा, और शमशेर सिंह एस-46 बुद्ध विहार फेस-1 थाना विजय विहार दिल्ली के रूप में हुई है। एसीपी ने बताया कि पुलिस इनके बैंक खातों को सीज कर रही है। साथ ही इस मामले में रजिस्ट्रार ऑफिस, नोएडा प्राधिकरण और बैंक के कर्मचारियों की मिली भगत की भी जांच की जा रही है।