एनईए चुनाव में विपिन मल्हन व वी.के. सेठ पैनल का एक बार फिर निर्विरोध चुना जाना तय

0
129

NOIDA NEWS: शनिवार को नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोशिएसन के चुनाव 2024-26 के लिए सेक्टर 6 स्थित बी-153 में विपिन मल्हन एवं वी.के. सेठ पैनल ने अपने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया व पत्रकार वार्ता की।
इस अवसर पर विपिन मल्हन ने कहा कि एनईए नोएडा के उद्यमियों के लिए एक ऐसा अम्ब्रेला है जिसकी छाँव में नोएडा का हर उद्यमी अपने को सुरक्षित महसूस करता है। यहाँ उद्यमियों की समस्याओं को पूरी ईमानदारी के साथ हल कराया जाता है। समय समय पर विभिन्न विभागों द्वारा सेमिनार का आयोजन कराना हो, विभागों में चक्कर खा रही फ़ाइलों को शीघ्र निपटान कराना हो, सड़क, सीवर पानी, बिजली या पीएनजी की लाइन की समस्याओं पर विभाग से सीधे समन्वय कर उनका निदान कराना हो। एनईए हमेशा उद्यमियों के साथ खड़ी रहती है। इसके साथ ही श्री मल्हन ने एनईए द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों का भी वर्णन किया। उन्होंने कहा कि एनईए अपनी सामाजिक जि़म्मेदारियों को निभाने में हमेशा आगे रहती है फिर चाहें मुफ़्त ट्राई साइकिल वितरण हो, टी.बी. के मरीज़ों को गोद लेना एवं उनकी दवा एवं ख़ान पान का खर्च उठाना हो जिसके लिये महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदी बेन पटेल ने एनईए को सम्मानित किया है। बाढ़ राहत सामग्री वितरण हो, गरीब कन्याओं के विवाह हो। कोरोना काल में खाद्य सामग्री का वितरण हो, किसी मज़दूर के एक्सीडेंट में अपंग होने पर आर्थिक मदद करना हो, सरकार की योजनाओं के अंतर्गत लोगों को रोजग़ार मुहैया कराने में मदद करना हो, शीतकाल में कंबल वितरण करना हो , सरकारी अस्पताल में कंबल मुहैया कराना हो, ऐसे बहुत से कार्यों में एनईए अपना योगदान देता रहा है। लगातार निर्विरोध जीतने की प्रक्रिया से थक चुके विपिन मल्हन ने ज्यादा से ज्यादा लोग चुनाव में प्रतिबद्ध करें इसके लिए उन्होंने एजीएम में 80 प्रतिशत फ़ीस घटाकर कोशिश की है कि चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा लोग भाग ले सकें। बार बार निर्विरोध चुनाव जीतना सबूत है कि लोगों का विश्वास और विश्वास हमारे पैनल पर बरकरार है।