थाने से लूट का आरोपी फरार, छह पुलिसकर्मी निलंबित

0
122

Noida: थाना ईकोटेक 3 से बुधवार रात पुलिस को चकमा देकर एक लूट का आरोपी फरार हो गया। आरोपी के फरार होने की सूचना से थाने में हडक़ंप मच गया। पुलिस की कई टीमों को आरोपी की तलाश में लगाया गया। लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ सका। मामले में वीरवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह चौहान सख्त कार्रवाई करते हुए थाना ईकोटेक 3 प्रभारी सहित 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
बुधवार को ग्राम खेड़ी सूरजपुर निवासी राजीव उर्फ राका पुत्र शिवकरण को गिरफ्तार किया था। पकड़ा गया आरोपी शातिर लुटेरा है। न्यायालय में तारीख पर उपस्थित न होने के कारण उसके खिलाफ न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया गया था। एनबीडब्ल्यू वारंट के आधार पर ही पुलिस ने राजीव उर्फ राका को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को हवालात में बंद करने के बजाय मुंशियाने में ही बैठा दिया। इसके बाद पुलिसकर्मी अपने काम में लग गए। देर रात में मौका देख कर राजीव उर्फ राका पुलिस हिरासत से भाग निकला। राजीव को गायब देखकर पुलिस कर्मियों में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में उसकी तलाश की गई लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। इस मामले में पुलिसकर्मियों द्वारा बरती गई लापरवाही पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सख्त एक्शन लेते हुए थाना ईकोटेक 3 के प्रभारी पवन कुमार, उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार, उपनिरीक्षक मनोज राठी, आरक्षी सतेन्द्र कुमार, गौरव और महिला आरक्षी रितिका के विरूद्ध मामला दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया है। वहीं थाने से फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।