Noida: समाज सेवा व धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग करने वाले सेक्टर 18 सावित्री मार्केट स्थित मोबाइल हाउस के संचालक कुलदीप गुप्ता व उनके अन्य सहयोगियों द्वारा रविवार को साईं बाबा की विशाल पालकी शोभायात्रा का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। शोभा यात्रा सेक्टर 20 स्थित सी-82 से प्रारंभ होकर सेक्टर 26 में गई, फिर 27 सेक्टर से होते हुए सेक्टर 19 के बाद सेक्टर 18 पहुंचकर सौरभ डायमंड पर समापन हुई। वहां पर सौरभ डायमंड द्वारा प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी।
इस शोभायात्रा में साईं आस ट्रस्ट, आलोकिक साईं आस परिवार, मोहित गुप्ता,अनुज गुप्ता, कुलदीप कटिहार, मुकेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, राजेश बंसल, दीपक गौतम, देवेंद्र गंगल, केशव गंगल, संजय कुमार गोयल, तुषार गोयल, संजय बाली, अल्पेश गर्ग, नितिन बंसल, निखिल गुप्ता, तरुण राज, एसएन गोयल, संदीप पोरवाल समेत भारी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों ने पालकी में शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद लिया।