सेक्टर के विकास कार्यों को लेकर सीनियर मैनेजर से मिले सेक्टर 51 महासचिव

0
164

Noida: शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण, सेक्टर 19, वर्क सर्कल 3, के सीनियर मैनेजर ए के जैन और असिस्टेंट मैनेजर प्रदीप कुमार और सुनील के साथ महासचिव संजीव कुमार आरडब्लूए सेक्टरों 51 ने सेक्टर 51 के कार्यों पर जिन्हें नोएडा प्राधिकरण को दिनांक 30 जनवरी 2023 की मीटिंग में लिख कर दिया था और मिनट ऑफ मिटिंग में भी सभी पॉइंट अंकित है, उन सभी प्वाइंटों पर चर्चा करी गई और जल्द करवाने हेतु अनुरोध किया गया। जिसमें
सेक्टर 51 में खाली पड़े भूखंडों की सफाई हेतु अनुरोध। सेक्टर 51 में हर गली और ब्लॉक में इंडिकेशन बोर्ड लगवाने हेतु अनुरोध। सेक्टर में होने वाली कमर्शियल एक्टिविटी के विरुद्ध नोटिस देने की मांग और सेक्टर में खुले नालों को एफसी कवर के जरिए ढकने हेतु अनुरोध समेत कुल 14 मांगों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की मांग की। सीनियर मैनेजर ए के जैन ने आश्वासन दिया कि सेक्टर के सभी बचे कार्यों को जल्द ही पूर्ण करने के प्रयास किए जाएंगे।