घोसी उपचुनाव में दौड़ी सपा की साइकिल, नोएडा में बांटी गई मिठाई

0
186

NOIDA NEWS: सेक्टर 53 स्थित कंचनजंगा मार्केट में सपा नोएडा महानगर कार्यालय पर सपा नोएडा महानगर के नेता व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला जीत की बधाई दी। इस अवसर पर कार्यालय में मौजूद गौतम बुद्ध नगर लोकसभा के प्रभारी वीर सिंह यादव ने घोसी विधानसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के जनपद लखनऊ, मिर्जापुर, जालौन और बरेली में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशियों को की शानदार जीत पर सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।
सपा नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि देव तुल्य घोसी की जनता ने सिर्फ समाजवादी पार्टी को नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताया है और अब यही आने वाले कल का भी परिणाम होगा, यह भ्रष्टाचार महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों की जीत है, भारत ने इंडिया को जिताने की शुरुआत कर दी है, महासचिव विकास यादव, विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान व मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक बार फिर से देश में सत्ता के परिवर्तन का अगुआ बनेगा।
कार्यक्रम में मौजूद मुख्य लोगों में विकास यादव, मोहम्मद तसलीम, ओमपाल राणा, देवेंद्र गुर्जर, वीरपाल यादव, बबलू चौहान, गौरव कुमार यादव, नीतीश बसोया, कुंवर बिलाल बरनी, शालिनी खारी, अरविंद चौहान, उदयवीर प्रधान, सतवीर यादव, प्रवीण शर्मा, राणा मुखर्जी, शादाब खान, सौरभ चौहान, बिल्लू सैफी, देवेंद्र खारी, रोहित यादव,जितेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।