एवियर एजुकेशनल हब में हुआ टेक्नोवेशन फेस्ट का आयोजन

0
148

NOIDA NEWS: राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सेक्टर 62 स्थित एवियर एजुकेशनल हब के द्वारा कॉलेज में टेक्नोवेशन फेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें आईटी के छात्रों ने अलग अलग एप्लीकेशन और वेबसाइट बनाई और उनकी प्रदर्शनी लगाई, जिसमे उत्कृष्ट एप्लीकेशन और वेबसाइट बनाने पर एंड्रॉयड कैटेगरी में अरुण, हिमांशु, और धीरज वर्मा, डिजिटल मार्केटिंग में वरुण और पुष्पेंद्र, डेस्कटॉप एप्लिकेशन कैटेगरी में हर्ष दयाल और शिवानी को मुख्य अतिथि आईटी एक्सपर्ट रुचि तिवारी, नागेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार और पारुल पल ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर कॉलेज की डायरेक्टर कनिका सिंह ने कहा कि आज भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विश्व में अपनी एक अलग छाप छोड़ रहा है जिसमे हमारे देश के इंजीनियर्स का बहुत बड़ा योगदान है। भारत के विश्वगुरु बनने में अभी के छात्र छात्राओं की अहम भूमिका होने वाली है जिसके लिए हमारे विद्यार्थी अपनी पूरी मेहनत कर रहे हैं। इस अवसर पर आईटी विभाग के एचओडी व शिक्षक आशुतोष सिंह, अंजली दीक्षित, सुगंधी विज, खुशबू, निशा, निधि जैन, रविता सिंह आदि मौजूद थे।