Ghaziabad: वीरवार को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में अमर शहीद भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव के बलिदान दिवस पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि अमर शहीदों का बलिदान सदियों तक समाज का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा।उन्होंने कहा कि महर्षि दयानन्द सरस्वती से प्रेरणा लेकर हज़ारों नौजवान आजादी की लड़ाई में कूद पड़े। आज शहीदों के बलिदान को नयी पीढ़ी को बतलाने की आवश्कता है।यह आजादी क्रांतिकारियों के बलिदान से ही मिली है इसकी रक्षा व अखण्डता का सबको संकल्प लेना होगा। राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि देश को अर्पित किया जिन वीरों ने तन मन धन,उन शहीदों के लिए शत नमन शत शत नमन कर दी श्रद्धांजलि।
गायिका पिंकी आर्य, प्रवीना ठक्कर, रविन्द्र गुप्ता, सुदेश आर्य, अंजू खरबंदा, कमलेश चांदना, कृष्णा पाहुजा आदि के मधुर भजन हुए।
Home नोएडा/एन सी आर गाजियाबाद शहीदों का बलिदान सदेव मार्ग प्रशस्त करता रहेगा: राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य