जिनके बच्चे विदेशों में सेटल्ड हो चुके हैं उनकी ओर शिद्दत से ध्यान देने की आवश्यकता है: बलविंदर कुमार

0
182

Noida: नोएडा प्राधिकरण के एक्स सीईओ बलविंदर कुमार के साथ माइंड थेरेपी फॉर स्ट्रेस एंड मेंटल प्रॉब्लम के निवारण हेतु एक मीटिंग डीडी आरडब्लूए द्वारा रखी गई। जिसमें बलवंत कुमार द्वारा बताया गया कि एनसीआर और स्पेशली नोएडा में बहुत से बुजुर्ग दंपति ऐसे हैं जिनके बच्चे उन्हें छोड़कर विदेश में सेटल हो चुके हैं। इन बुजुर्ग दंपति से बात करने वाला और इनके विचार जानने वाला उनका ध्यान रखने वाले परिवार के सदस्य दूर होने के चलते अधिकतर बुजुर्ग लोग स्ट्रेस और मेंटल प्रॉब्लम के शिकार होते जा रहे हैं। एकांत एक सबसे बड़ी बीमारी के रूप में उभर रहा है। हमें अपने आसपास रहने वाले बुजुर्ग दंपति जिनके बच्चे विदेशों में सेटल्ड हो चुके हैं उनकी ओर शिद्दत से ध्यान देने की आवश्यकता है। इन बुजुर्ग निवासियों के एकांत से होने वाली मेंटल प्रॉब्लम के इलाज हेतु बलविंदर कुमार द्वारा एक एनजीओ बनाई गई है जो इस समस्या से बुजुर्ग व्यक्तियों को योगा, प्राणायाम और इनसे बात करके इन समस्याओं के मुक्ति हेतु कार्य कर रहे हैं। बलविंदर जी के अनुसार इनकी एनजीओ द्वारा साइकैटरिस्ट, योगा, प्राणायाम इत्यादि के अनेकों डॉक्टर व सीनियर अधिकारी बिना किसी लोभ के निवासियों की मदद हेतु जुड़े हुए हैं।