Noida: मंगलवार को जनपद गौतम बुद्ध नगर में नोएडा के शिल्प हाट में 24 से 26 जनवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस 2023 का दादरी विधायक तेजपाल नागर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा, ग्रेटर नोएडा रितु माहेश्वरी एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई के द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर भव्य शुभारंभ किया गया। उत्तर प्रदेश दिवस 2023 के शुभारंभ अवसर पर ही जनपद की प्राधिकरणों के द्वारा नोएडा दादरी विधानसभा क्षेत्र में कराए गए कुल 258.70 करोड रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया गया, जिसमें नोएडा विधानसभा की 32.15 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 159.92 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास तथा दादरी विधानसभा क्षेत्र की 4.30 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 62.33 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित है। उत्तर प्रदेश दिवस 2023 का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम शास्त्रीय नृत्य शिव आराधना, अन्नदाता संवाद, उत्तर प्रदेश में निवेश बेरोजगार पर बौद्धिक परिचर्चा एवं महानुभावों का सम्मान, जनपद के स्थानीय कलाकारों द्वारा रागनी तथा शासकीय कार्यक्रम एवं प्रमाण पत्र, पुरस्कार वितरण, लोकार्पण से किया गया। नोएडा विकास यात्रा से संबंधित प्रदर्शनी मुख्य बृज द्वार एवं निवेश द्वार पर लगाई गई गई। तीन दिवसो तक चलने वाले उत्तर प्रदेश दिवस 2023 के अवसर पर प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार.प्रसार तथा योजनाओं के संबंध में कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों को अधिक से अधिक जानकारी एवं जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के द्वारा 85 स्टाल लगाए गए, ताकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जो संकल्प है कि प्रत्येक पात्र लाभार्थियों तक संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके उसको मूर्त रूप प्रदान किया जा सके। आज कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर समाज कल्याण, खेल विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग तथा मुद्रा लोन के 60 लाभार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।