जीएसटी की छापेमारी से डरे व्यापारी

0
178

नोएडा/ग्रेटर नोएडा। स्टेट जीएसटी टीम छापेमारी से डरे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के हजारों व्यापारियों ने पिछले करीब सात दिन से दुकानों को बंद किया हुआ है। जीएसटी टीम अभी तक सैकड़ों दुकानों पर छापेमारी कर रही है। जिसके कारण व्यापारियों में डर का माहौल है।
पिछले काफी दिनों से नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जीएसटी विभाग की टीम ने अपना अड्डा बनाया हुआ है। गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित दादरी, रबूपुरा, दनकौर, जगतफार्म, अल्फा, बीटा, सूरजपुर, कुलेसरा, अट्टा, सेक्टर-18, भंगेल, बरौला, रामपुर, हरौला और अन्य स्थानों पर जीएसटी विभाग की छापेमारी कर रही है। जिसके बाद व्यापारी और दुकानदार काफी डरे हुए है। इसी वजह से काफी लोगों ने अपनी दुकानों को भी खोलना कुछ दिनों से बंद किया हुआ है।जीएसटी विभाग की इस कार्रवाई से परेशान होकर शनिवार को रबूपुरा कस्बे में व्यापारियों ने जुलूस निकालकर धरना दिया।