नोएडा। चरखा गोल चक्कर पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को ब्लैक रंग की थार गाड़ी सवार युवकों को रोकना खासा महंगा पड़ा। गुस्साए युवकों ने ट्रैफिक कांस्टेबल पर कार चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया। कांस्टेबल की शिकायत पर थाना सेक्टर 126 पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस फरार एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है।
एसीपी प्रथम रजनीश कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम को चरखा गोल चक्कर पर ट्रैफिक कांस्टेबल आयुष ट्रैफिक को कंट्रोल कर रहा था। इस दौरान उसने एक तरफ के ट्रैफिक को रुकने का इशारा किया। ट्रैफिक कर्मी के रुकने के इशारे के बावजूद भी थार गाड़ी में सवार युवकों ने तेज गति में कार निकाली। कार रोकने के लिए जब आयुष आगे बढ़ा तो युवक उसे कार से टक्कर मारकर गाली देकर भाग निकले। आयुष का आरोप है कि कुछ देर बाद थार गाड़ी में सवार युवक एक बार फिर मौके पर पहुंचे और उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा कर जान से मारने का प्रयास किया। थार सवार सभी युवक घटना के समय शराब के नशे धुत्त थे। एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि इस संबंध में आयुष की शिकायत पर थाना सेक्टर 126 में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आयुष द्वारा उपलब्ध कराए गए थार कार के नंबर के आधार पर हर्ष लाकरा, कविश खन्ना व आर्यन नेगी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में चौथा आरोपी तरुण अभी फरार है। पकड़े गए तीनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ जानलेवा हमले, सरकारी कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।