घरों में घुसकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

0
121

नोएडा। थाना सेक्टर 113 पुलिस ने घरों में घुसकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से अवैध हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया है।
11 जुलाई को सेक्टर 77 निवासी रविन्द्र खण्डेलवाल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि चोरों ने उनके घर लाखों रुपए के आभूषण सहित अन्य सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो आरोपियों को मंगलवार को एफएनजी रोड से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान दिल्ली के मयूर विहार फेज तीन निवासी ऋतिज उर्फ चितिज उर्फ जीतू उर्फ जाट उर्फ जीत और सूरज के रूप में हुई है। पुलिस ने चोरों से चोरी की एक बाइक, स्पीकर, 3 हजार रुपये, सोने की टॉप्स, तमंचा, दो कारतूस सहित मोबाइल के पूर्जे बरामद किए हैं। ऋतिज उर्फ चितिज के खिलाफ गाजियाबाद और नोएडा में 22 और सूरज पर 17 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी घरों की रेकी कर उनमें वारदात करते थे। वहीं, थाना फेस-1 पुलिस ने चोरी के मोबाइल खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान कन्नौज के शिवपुरी निवासी सूरज उर्फ हड्डी के रूप में हुई है। पुलिस ने उससे एक मोबाइल व चाकू बरामद किया है।