Noida: पुलिस ने सोमवार को ई-रिक्शा चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के चार ई-रिक्शा और चार बैटरी बरामद हुई हैं। थाना सेक्टर 24 पुलिस ने कोर्ट में पेश कर आरोपियों को जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सेक्टर-12-22 चौराहा से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के चार ई-रिक्शा और चार बैटरी बरामद हुई हैं। आरोपियों की पहचान मुन्ना निवासी सेक्टर-8 स्थित जेजे कॉलोनी और कमलेश मिश्रा निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ली के रूप में हुई है। दोनों मूलरूप से बिहार के रहने वाले है।