दो शातिर चोर गिरफ्तार, 3 बैटरी व 2 बाइक बरामद

0
68

Greater Noida: थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने गश्त के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की तीन बैटरी, एक मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद किया है।
थाना एक्सप्रेस-वे के प्रभारी श्रीमती सरिता मलिक ने बताया कि गश्त पर निकले उपनिरीक्षक संदीप कुमार ने एक सूचना के आधार पर छपरौली गोल चक्कर के पास से शहजाद तथा मुरसलीम को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी की हुई 3 बैटरी, एक अपाचे मोटरसाइकिल तथा एक होंडा एक्टिवा स्कूटी और 2 अवैध चाकू बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि है कि उन्होंने दिल्ली के उत्तम नगर में बने एक खोखे से बरामद बैटरी चोरी की है। बरामद स्कूटी और मोटरसाइकिल भी चोरी की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। बदमाशों ने एनसीआर में चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।