Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा के सानिध्य में गुरुवार को व्यापार बंधु मीटिंग का आयोजन सूरजपुर कलेक्ट्रेट के सभागार में किया गया। नोएडा ग्रेटर नोएडा और दादरी के विभिन्न व्यापारिक संस्थाएं और व्यापार मंडल के प्रतिनिधि आज इस मीटिंग में सम्मिलित हुए। आज इस व्यापार बंधु मीटिंग में जिलाधिकारी के साथ साथ जीएसटी के अधिकारी नोएडा अथॉरिटी ट्रैफि़क पुलिस नाप तौल विभाग बिजली विभाग बैंक विभाग व अन्य अधिकारी सम्मिलित हुए। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल की ओर से विभिन्न बिन्दुओं पर जिलाधिकारी के समक्ष नोएडा और ग्रेटर नोएडा की समस्याएं रखी गई। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने सबसे पहले सरफेस पार्किंग के लिए पुलिस विभाग और नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों को घेरा। प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने प्राधिकरण पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोएडा प्राधिकरण नहीं चाहता कि बाज़ारों में रौनक हो इसलिए इन्होंने सरफेश पार्किंग ख़त्म कर दी है। ग्राहक पहले ही बाज़ारों से नदारद है और ऊपर से ट्रैफि़क पुलिस बाज़ार में कस्टोमर आते ही उनकी गाडिय़ों का चालान काट देते हैं। इससे खुदरा बाज़ार ख़त्म होता जा रहे है। जिलाधिकारी महोदय ने नोएडा अथॉरिटी और पुलिस अधिकारियों को तालमेल बिठाने के लिए कहा की चलान बंद किए जाए या फिर पार्किंग की व्यवस्था की जाए या फिर एक पीली पट्टी बनाई जाए जिसमें गाड़ी खड़ी रहे। बरौला मार्केट से अध्यक्ष शिवा चौहान और महामंत्री अश्विनी गुप्ता ने बरौला भंगेल फ़्लाई ओवर से हो रही परेशानियों के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि इन गड्डों को भर दीजिए और सड़क बनवा दीजिए द्य यहाँ साँस लेना देना मुश्किल हो रहा है द्य व्यापार करना तो बहुत दूर की बात है द्य प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने कहा कि प्राधिकरण साइट फ़ोर ग्रेटर नोएडा की व्यवस्था को सुधारें द्य यहाँ नालियां रुकी पड़ी है बिजली की व्यवस्था नहीं है एनक्रोचमेंट हो रहा है और अन्य समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया गया द्य दादरी से अध्यक्ष मनोज गोयल ने कहा कि दादरी ने रेहड़ी पटरी वालों का जीना मुश्किल कर रखा है इन लोगों ने हमारी दुकान के सामने रहडिय़ा लगा रखी है द्य उन्होंने पुलिस विभाग और नोएडा अथॉरिटी से अनुरोध किया कि कृपया उन्हें वहाँ से हटवाया जाए और उचित स्थान पर उन्हें लगवाया जाए द्य नापतौल विभाग के विषय में व्यापारियों ने कहा कि इसे ऑनलाइन किया जाए क्योंकि इनके ऑफि़स में जाना संभव नहीं है द्य प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ सिंग़ल ने कहा कि नोएडा सेक्टर 51 में जाम की समस्या तब तक नहीं सुधरेगी जब तक नोएडा पुलिस और प्रशासन रेड लाइट के पास बने यू टर्न को बंद नहीं करेगा द्य जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने सभी समस्याओ को ध्यान से सुना और कहा कि इस पर जल्द से जल्द कार्य किया जाए और अधिकारियों को मौक़े पर उसी समय भेजा गया। व्यापार बंधु मीटिंग में आज मुख्य रूप से सभी अधिकारियों के साथ साथ उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन, प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरव सिंघल, दादरी से अध्यक्ष मनोज गोयल, ग्रेटर नोएडा से अध्यक्ष सचिन गोयल, किसान राजपूत नरेश गर्ग, बरौला के अध्यक्ष शिवा चौहान, महामंत्री अश्वनी गुप्ता, भदौरिया जी तिगड़ी से सुरेश कुमार, नापतोल विभाग से व्यापार मंडल व अन्य व्यापारी नेताओं व व्यापारी सम्मिलित हुए।
Home नोएडा/एन सी आर ग्रेटर नोएडा युवा व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी के सामने रखी व्यापारियों की समस्याएं