वाईएसएस फाउंडेशन ने किया भंडारे का आयोजन

0
123

Noida: गौतमबुद्ध नगर की सर्वश्रेष्ठ परम्पराओं में से एक पावन परंपरा अन्न वितरण की है जो कि पिछले पाँच वर्षों पहले से चली आ रही ये परम्परा श्री साई नाम से भंडारे का आयोजन की है। यह आयोजन हमेशा सर्दियों के मौसम में ही होता है यह भंडारा हर साल लगाया जाता है । इसमें तकरीबन 4000 यात्रियों ने प्रसाद ग्रहण कर साईं के जयकारे लगाएं। इस भंडारे का आयोजन सेक्टर 44 बस स्टैंड के पास किया गया। वाईएसएस फ़ाउंडेशन के साथ मिल के ऑटो रिक्शा चालकों की मदद से इस भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय यात्रियों एवं निवासियों ने बढ़-चढ़कर प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद के रूप में छोले चावल एवं हलवे का उपयोग किया गया। इसमें पुलिस प्रशासन का भी अच्छा सहयोग रहा। ऑटो रिक्शा से भाई राज चौधरी का मुख्य योगदान रहा साथ ही सहयोगी संस्था वाईएसएस फाउंडेशन की तरफ से दुर्गा प्रसाद दुबे, आकाश प्रजापति, रामवीर प्रजापति, मनीष पांडे, पुष्कल गुप्ता एवं सचिन गुप्ता का विशेष योगदान रहा।