एयरपोर्ट के लिए प्रथम चरण में विस्थापित किसानों के सभी लंबित मुद्दों पर हुई चर्चा

0
253

विधायक ने प्रथम चरण में किसानों को आई दिक्कतों को लेकर नाराजगी की व्यक्त

ग्रेटर नोएडा: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए जमीन अधिग्रहण से पहले किसानों की सहमति ली जानी है। उसी को लेकर ग्राम रन्हेरा, कुरैव, नंगला हुकम सिंह, वीरमपुर, नगला भटौना आदि गांवों के किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में वीरवार को जिला प्रशासन और प्राधिकरण अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में तय हुआ है कि जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए प्रथम चरण में विस्थापित किसानों के सभी लंबित मुद्दों को पूरा किया जाएगा। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित अधिकारियों की मौजूदगी में प्रथम चरण में किसानों को आई दिक्कतों को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिन किसानों ने अपनी जमीनों को इस प्रदेश और क्षेत्र के विकास के लिए दिया। अगर उन्हें भविष्य में किसी भी परेशानी का सामना करना पड़ा तो यह मुनासिब नहीं होगा। सन 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून में प्रावधानिक सभी कानूनी और जायज हक किसानों को मिलने चाहिए। आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सुरेंद्र सिंह ने किसानों से कहा कि किसानों से सकारात्मक वार्ता हुई है और मैं उनके सभी मुद्दों को लेकर शासन के समक्ष रखूंगा। बैठक में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सुरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण अरुणवीर सिंह, एडीएम एल बलराम सिंह, शैलेंद्र भाटिया, उप जिलाधिकारी जेवर रजनीकांत मिश्रा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here