सफीपुर गांव के पास हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में चला बुल्डोजर

0
336

NOIDA NEWS: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को सफीपुर गांव के पास हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। ग्रेटर नोएडा के उपजिलाधिकारी अंकित कुमार के नेतृत्व में चले अतिक्रमण हटाओ अभियान में लगभग 4 हजार हेक्टेयर जमीन से भू-माफिया द्वारा किया गया अवैध कब्जा उखाडकऱ फेंक दिया गया।
नोएडा में जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के सफीपुर गांव में भू-माफिया बड़ा खेल कर रहे थे। सफीपुर गांव के पास हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से कालोनी काटी जा रही थी। अवैध कालोनी काटे जाने की सूचना मिलने पर शुक्रवार को एक बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के तहत डूब क्षेत्र में बुल्डोजर व जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। जिस जमीन से अवैध निर्माण हटाया गया वह जमीन लगभग 4 हजार हैक्टेयर यानि 40 बीघे से भी ज्यादा बताई जा रही है।