नोएडा। सेक्टर 51 आरडब्लूए द्वारा रविवार की शाम को एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित करी गई। मीटिंग की अध्यक्षता अनिल प्रकाश रानोत्रा द्वारा करी गई। अध्यक्ष अनिल प्रकाश रानोत्रा ने मीटिंग में आए सभी मेंबर्स को वेलकम ऐड्रेस द्वारा संबोधित किया। कोषाध्यक्ष एम जी अग्रवाल द्वारा 2021-22 सत्र के अकाउंट का लेखा-जोखा, ऑडिटेड अकाउंट और ऑडिट रिपोर्ट के रूप में सेक्टर 51 के मेंबर्स के समक्ष प्रस्तुत करी गई। जिसे सर्वसम्मति से सेक्टर 51 के निवासियों द्वारा पास किया गया।
महासचिव संजीव कुमार द्वारा जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान 17 पन्नों की एनुअल रिपोर्ट मीटिंग में आए हुए सभी मेंबर्स को हार्ड कॉपी में दी गई और पढ़ कर सुनाई गई। आरडब्लूए महासचिव संजीव कुमार द्वारा सेक्टर 51 के निवासियों के सम्मुख प्रस्तुत की गई एनुअल रिपोर्ट में आरडब्ल्यूए द्वारा सत्र 2021- 22 के महत्वपूर्ण कार्य के विषय में निवासियों को लिखकर बताया गया। महासचिव संजीव कुमार ने पिछली जनरल बॉडी मीटिंग जो दिनांक 23 जनवरी 2022 को संपन्न हुई थी उसकी मिनिट्स आफ मीटिंग पढ़कर सुनाई और निवासियों द्वारा मिनिट्स आफ मीटिंग को सर्वसम्मति से पास भी किया गया। मीटिंग के दौरान आगामी सत्र 2022-23 के लिए ऑडिटर भी अप्वॉइंट किया गया। मीटिंग के दौरान आने वाले सत्र 2022- 23 में प्रमुखता से करवाए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्य के विषय में भी सेक्टर के निवासियों को अवगत करवाया गया।