Noida News: पुलिस ने एटीएम से धोखाधड़ी करने वाले तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

0
127

Noida: थाना सेक्टर 63 (Thana Sector 63) नोएडा पुलिस ने एटीएम से पैसा निकालने आए लोगों के साथ फ्रॉड करने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 41 एटीएम कार्ड मिले हैं। ये लोग एटीएम मशीन में कार्ड वाले स्थान पर फैवीक्विक डालकर फर्जी कस्टमर ऑफिसर बन सहायता के नाम पर लोगों के खातों से पैसा निकालते थे। तीनों बदमाशों को छिजारसी तिराहा एफएनजी सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि बदमाशों की पहचान ऋषभ पांडेय, गौरव यादव और अभय कुंतल निवासी बहलोलपुर नोएडा हुई है। ये तीनों ही शातिर किस्म के बदमाश और अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुके है। ये आसपास के एटीएम के अलावा दिल्ली गाजियाबाद व अन्य शहरों में भी एटीएम से पैसा निकालने आए लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुके है। उन्होंने बताया कि ये दो तरह से लोगों के साथ फ्रॉड करते थे। पहला ये लोग मशीन में एटीएम लगाए जाने वाली जगह फैवीक्विक डाल देते थे। जिससे पैसे निकालने आए व्यक्ति का कार्ड उसमें फंस जाता। वे जैसे ही पंपलेट पर डाले नंबर पर फोन करता था। इनमें से एक बदमाश नकली अधिकारी बनकर एटीएम पहुंचता। इसके बाद वो पैसे निकालने वाले व्यक्ति को समझा-बुझाकर वापस भेज देता था।
फिर प्लास-पेचकस की मदद से मशीन से एटीएम निकालकर एटीएम में लगी फैवीक्विक को ब्लेड से खरोंचकर उससे पैसा निकाल लेते थे। दूसरा तरीके में कोई व्यक्ति जिसे एटीएम से पैसे निकालने नहीं आते उसकी मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकाल लेते थे।