ईएमसीटी की पाठशाला के 65 बच्चों को नवरत्न फाउंडेशन ने दिए स्वेटर

0
104

Noida: ईएमसीटी की ज्ञान शाला में जहां मज़दूर और गरीब वर्ग के बच्चो को काफ़ी समय से निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है ऐसे जरूरतमंद बच्चों को मिली नवरत्न फाउंडेशन की शीत कवच की गर्माहट। नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने ईएमसीटी की झुग्गी झोपड़ी में चलने वाली ज्ञानशाला के बच्चो की प्रतिभा और पढऩे की लगन को देखते हुए कऱीब 65 बच्चों को स्वेटर भिजवाये हैं जिसको पाकर सभी बच्चे बहुत उत्साहित हो गये। ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पांडेय ने नवरत्न फाउंडेशन का हार्दिक धन्यवाद दिया, और बताया है कि अशोक श्रीवास्तव जी की सोच को सलाम है वह समाज के सभी वर्ग के बच्चों और सभी एनजीओ को एक साथ लेकर चलते हैं और सबकी मदद करते हैं और यह एक सराहनीय कदम है। आज स्वेटर वितरण का संचालन ईएमसीटी की एजुकेशन प्रोग्राम मैनेजर सरिता सिंह द्वारा किया गया, जिसमे मास्टर संजीव, गौरव ने योगदान दिया।