Noida: थाना सेक्टर 58 पुलिस ने खुद की जगह साल्वर को बैठाकर एसएससी सीजीएल की परीक्षा दिलाने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को सेक्टर-62 आइजोन परीक्षा केंद्र के पास से पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि आरोपी की पहचान पिंकेश सिंह मीणा निवासी सपोटरा राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपी पिंकेश सिंह मीणा ने पूछताछ में बताया कि वह जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वहीं पर उसकी मुलाकात विशाल नामक युवक से हुई। विशाल ने पिंकेश से कहा कि वह सीजीएल का फार्म भर दें, चयन वह छह लाख रुपये लेकर करा देगा। झांसे में आने के बाद पिंकेश ने यह बात अपने परिजनों को बताई। कर्ज लेकर परिजनों ने विशाल को पैसे दे दिए। इसी दौरान पिंकेश ने एसएससी सीजीएल परीक्षा का फार्म भर दिया। 13 अप्रैल 2021 को पिंकेश व विशाल जयपुर से परीक्षा देने के लिए सेक्टर-62 स्थित आईओन परीक्षा सेंटर पहुंचा। पिंकेश ने विशाल को अपना आधार कार्ड और प्रवेश पत्र दिया और उसे परीक्षा केंद्र के अंदर भेज दिया। पिकेंश बाहर खड़ा विशाल का इंतजार कर रहा था, उसी दौरान विशाल को दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए अंदर ही पकड़ लिया। इसकी जानकारी मिलते ही पिंकेश मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद से आरोपी अलग-अलग जगहों पर छुपकर रह रहा था। किसी काम से वह रविवार को नोएडा आया था। सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। पूर्व में संबंधित परीक्षा केंद्र से कई साल्वर को दबोचा जा चुका है।