पुलिस ने दबोचा अंतरराज्यीय शराब तस्कर, लाखों की शराब बरामद

0
101

Noida: थाना सेक्टर 63 पुलिस और आबकारी टीम ने बहलोलपुर ओवरब्रिज के पास अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कैंटर में 750 पेटियों में 6714 लीटर शराब अरुणाचल प्रदेश मार्का बरामद की है। इसकी कीमत 45 लाख रुपये आंकी गई है।
सेंट्रल नोएडा एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि शनिवार रात पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि शराब से लदा एक कैंटर एफएनजी रोड से गुजरेगा। वह नोएडा में शराब की बिक्री करने के लिए आ रहा है। पुलिस ने एफएनजी पर घेराबंदी कर ली। इस बीच पुलिस को एक कैंटर आता दिखाई दिया। पुलिस ने कैंटर को रुकने का इशारा किया तो चालक रफ्तार बढ़ाते हुए भागने निकला। इस पर पुलिस ने कैंटर का पीछा किया और बहलोलपुर चौकी से आगे ओवरब्रिज के कैंटर की घेराबंदी कर तस्कर को दबोच लिया। आरोपी की पहचान अंतर्राज्यीय तस्कर सतनाम सिंह निवासी डायरियां थाना शम्भू पटियाला पंजाब के रूप में हुई है। कैंटर से पुलिस ने 750 पेटी ब्लू स्ट्रोक एक्सक्लूसिव व्हिस्की अरुणाचल प्रदेश मार्का बरामद की है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह चंडीगढ़, अंबाला, पानीपत, आगरा होते हुए अरुणाचल प्रदेश में आपूर्ति करने के लिए जा रहा था। उसके पास शराब के संबंध में किसी प्रकार के बिल व कागजात नहीं मिले। पुलिस ने बताया कि यह लोग एक ही बिल और रूट पर कई गाडिय़ां निकाल देते हैं।