गुलशन बेलिना सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने विधायक तेजपाल नागर का किया जोरदार स्वागत

0
88

Greater Noida: रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट गुलशन बेलिना सोसाइटी मैं विधायक तेजपाल नागर और दीपक यादव विधायक प्रतिनिधि का निवासियों ने भव्य स्वागत किया गया विधायक के अथक प्रयासों से रजिस्ट्री जल्दी की शुरुआत हुई। इस पर विधायक ने सभी को बधाइयां दी और कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई निवासी अविनाश सिंह ने बताया की हमने फेस टू की सीसी जल्द कराने हेतु बिल्डर प्रबंधन पर प्रेशर बनाएं और हमारी फेस टू की रजिस्ट्री जल्द से जल्द शुरू हो सके और हमारे निकट एक पुलिस चौकी का इंतजाम कराया जाए ताकि फोन स्नैचिंग चैन स्नैचिंग जैसी और घटनाएं ना हो विधायक ने आश्वासन दिया दोनों ही मुद्दों पर मैं प्रयास करता हूं और आपकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करवाता आता हूं निवासी शिवेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह ने विधायक से खेलों को प्रोत्साहन मिले उसके लिए एक फ्री ग्राउंड की व्यवस्था ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए कराने के लिए रिक्वेस्ट किया काफी संख्या में निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अलग-अलग अपने मुद्दों की बात रखी।